Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत हुई है और इसके पीछे जहां ग्लोबल कारण हैं, वहीं बैंकों शेयरों की गिरावट का भी हाथ है. बैंक निफ्टी की शुरुआत जहां लाल निशान में हुई है वहीं ग्लोबल लेवल पर देखें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी कमजोरी के साथ बंद हुआ है. डाओ में करीब 200 अंकों की गिरावट का असर आज वैश्विक बाजार पर देखा जा रहा है. इन्हीं कारणों से आज भारतीय बाजार की ओपनिंग भी धीमी हुई है.
कैसे खुला आज शेयर बाजार
बीएसई का सेंसेक्स आज 150 अंक की गिरावट के साथ यानी 0.24 फीसदी नीचे 61,579.78 पर खुल पाया है. एनएसई का निफ्टी केवल 2.3 अंक की गिरावट यानी लगभग सपाट होकर 18,201.10 पर खुल पाया है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 32 शेयरों को तेजी के साथ दिखा रहा है. 18 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
किन सेक्टोरियल इंडेक्स में आज है तेजी-किन में है गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी के मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टर्स के अलावा बाकी सब में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा 0.79 फीसदी की तेजी आईटी शेयरों में देखी जा रही है. हेल्थकेयर इंडेक्स 0.75 फीसदी ऊपर हैं. फार्मा में 0.55 फीसदी और पीएसयू बैंक में 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
अडानी शेयरों में आज देखी जा रही तेजी
अडानी ग्रुप के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है और इसके आधार पर ग्रुप की शुरुआत बेहतरीन कही जा सकती है. कई अडानी स्टॉक्स में 5-5 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स इसका उदाहरण हैं.
सेंसेक्स के कौन से शेयरों में उछाल
एनटीपीसी करीब 2 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है और पावरग्रिड 1.33 फीसदी चढ़ा है. इंफोसिस करीब 1 फीसदी उछला है और विप्रो में 0.87 फीसदी की मजबूती है. सन फार्मा 0.85 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.84 फीसदी और एलएंडटी भी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स के ये शेयर आज टूटे
इंडसइंड बैंक आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. भारती एयरटेल 0.36 फीसदी, नेस्ले 0.30 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.आईसीआईसीआई बैंक 0.17 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.16 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें