Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार आज शानदार उछाल के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं. रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी वाले दिन शेयर बाजार से जबरदस्त पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 22000 के ऊपर ही चल रहा था और प्री-ओपनिंग से ही मार्केट में जोरदार तेजी है. अमेरिकी बाजार कल रिकॉर्ड लेवल पर क्लोज हुए और आज सुबह एशियाई बाजार भी सकारात्मक संकेतों पर ही हैं. दलाल स्ट्रीट पर चौतरफा हरियाली देखी जा रही है और इसके असर से बाजार के निवेशकों-ट्रेडर्स में उत्साह छाया हुआ है.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


आरबीआई पॉलिसी के पहले ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 321.42 अंकों या 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 72,473 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 79.15 अंक या 0.36 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 22,009 के स्तर पर ओपन हुआ है.


Pre-Opening में बाजार की चाल कैसी रही


शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 383.20 अंक या 0.53 फीसदी चढ़कर 72535 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 88.20 अंक या 0.40 फीसदी उछाल के साथ 22018 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर उछाल के साथ हैं तो 8 शेयर गिरावट पर हैं. टॉप गेनर्स में पावरग्रिड 5.34 फीसदी और इंडसइंड बैंक 1.28 फीसदी ऊपर हैं. एसबीआई 1.234 फीसदी तो एचसीएल टेक 1.21 फीसदी चढ़ा है. टीसीएस 1.05 फीसदी की बढ़त पर है. टॉप लूजर्स में आईटीसी 1.31 फीसदी और मारुति 1.26 फीसदी टूटे हैं. एशियन पेंट्स 0.71 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 0.64 फीसदी नीचे है. नेस्ले में 0.38 फीसदी की बढ़त पर है.


ग्लोबल बाजारों में शानदार उछाल- भारतीय बाजार को मिला सपोर्ट


ग्लोबल बाजारों में शानदार उछाल की बानगी कल देखी गई जब आज सुबह एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत मिल रहे थे और जापान का निक्केई करीब 0.75 फीसदी की उछाल पर है. कल रात अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड स्तरों पर बाजार की क्लोजिंग रही. डाओ और एसएंडपी रिकॉर्ड लेवल पर आ चुके हैं. डाओ जोंस 150 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स अब पहली बार 5000 के लेवल के करीब जाता दिखा है और फ्यूचर्स में पांच हजार का लेवल पार कर चुका है. नैस्डेक में भी कल एक फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है. 


ये भी पढ़ें


HDFC Bank ने दिया झटका और बढ़ा दी लोन की ब्याज दरें, कब से और कितना महंगा हुआ लोन-जानें