Stock Market Opening: शेयर बाजार में नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बड़ी गिरावट पर हुई है. बैंक, ऑटो, मेटल शेयरों में बड़ी कमजोरी ने बाजार को निचले स्तर पर ही ओपन होने का मौका दिया है. आज बाजार की शुरुआत में निफ्टी 17100 के नीचे फिसल गया है और इसके सभी 50 शेयर लाल निशान में खुले हैं.


कैसे खुला बाजार
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 220.30 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17,094.35 पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 767.22 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 57,424.07 पर ओपन हुआ है.


क्या कहते हैं जानकार
शेयरइंडिया के वीपी हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि बाजार में निफ्टी आज 17100-17150 के बीच खुल सकता है और दिन के कारोबार में 16900-17300 के बीच में कारोबार कर सकता है. आज के लिए मीडिया, इंफ्रा, रियल्टी, स्मॉलकैप, एनर्जी सेक्टर्स में मजबूती दिखाई देगी और आईटी, मेटल, एफएमसीजी, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा के शेयरों में गिरावट देखी जाएगी. 


आज के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिए- 17200 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 17280 स्टॉपलॉस 17150
बिकवाली के लिए- 17000 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 16920 स्टॉपलॉस 17050


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में आज चौतरफा लाल निशान दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स के 30 में से केवल 1 शेयर टीसीएस हरे निशान में है और बाकी 29 शेयरो में गिरावट हावी है. निफ्टी के 50 में से केवल एक शेयर कोल इंडिया का शेयर हरे निशान में दिखाई दिया और बाकी 49 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है.


प्री-ओपन में बाजार
मार्केट की प्री-ओपनिंग में बाजार में बड़ी गिरावट दिखाई दे रही है. बीएसई का सेंसेक्स 648 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 57543 के लेवल पर था. वहीं एनएसई का निफ्टी 214 अंक यानी 1.24 फीसदी गिरकर 17100 के लेवल पर बना हुआ था. 


ये भी पढ़ें


SBI Home Loan: स्टेट बैंक दे रहा सस्ती दरों पर होम लोन, कब तक है ऑफर और कैसे उठाएं फायदा-जानें


Soap Prices Cut: त्योहारी सीजन में FMCG कंपनियों ने साबुनों के दाम घटाए, इतने सस्ते होंगे आपके पसंदीदा साबुन