Stock Market Opening Update: शेयर बाजार में आज कमजोरी ज्यादा है और इसकी शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. फेड के नतीजों से पहले अमेरिकी बाजारों में भी बड़ी गिरावट रही और इसके चलते भारतीय बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है.


कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स 631 अंकों की गिरावट के साथ यानी 1.11 फीसदी नीचे 56,429.45 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 178 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 16,924.45 पर खुला है. 





निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 4 शेयर ही तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 46 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 115 अंकों की गिरावट के साथ 0.32 फीसदी गिरकर 35973 पर कारोबार कर रहा है यानी 36,000 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया है. 


किन शेयरों में है तेजी
आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक 4.71 फीसदी की उछाल पर है और एक्सिस बैंक 1.02 फीसदी ऊपर है. टाटा मोटर्स 0.59 फीसदी और डीवीज लैब्स 0.14 फीसदी की मजबूती पर कारोबार कर रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर्स
टाइटन में 1.9 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और बजाज ऑटो 1.65 फीसदी नीचे है. एशियन पेंट्स में 1.58 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सन फार्मा 1.56 फीसदी टूटा है. अपोलो हॉस्पिटल्स में 1.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.


ये भी पढ़ें


ITR Form: इनकम टैक्स विभाग ने अपडेटेड आयकर रिटर्न के लिए नया फॉर्म नोटिफाई किया, जानें किनके लिए है और क्या होगा खास


Petrol Diesel Rates: आज के पेट्रोल डीजल के रेट हैं यहां, जानिए आपके शहर में कितने रुपये पर मिल रहा