Stock Market Opening: शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट, निफ्टी 19700 के नीचे फिसला, सेंसेक्स ने तोड़ा 65800 का लेवल
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की हालत आज पस्त बनी हुई है और ओपनिंग के खराब आंकड़े निवेशकों की चिंता बढ़ा रहे हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों के दिन स्टॉक मार्केट में कमजोरी छाई है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद खराब शुरुआत वाला साबित हुआ है. सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटकर तो निफ्टी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला. बैंक निफ्टी ने बाजार को और नीचे खींचा है और ये ओपनिंग मिनटों में ही 400 पॉइंट से ज्यादा टूटा था. कल आरबीआई ने बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के लिए नियम कड़े करने का एलान किया है जिसके असर से आज बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों को चोट पहुंची है.
किन लेवल पर हुई बाजार की ओपनिंग
बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 193.69 पॉइंट या 0.29 फीसदी की गिरावट के बाद 65,788 के लेवल पर ओपन हुआ है. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 90.45 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 19,674 के लेवल पर खुला है.
बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट
बैंक निफ्टी में 419 अंकों या 0.92 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई और ये आज 43574 के निचले लेवल तक गिरकर कारोबार कर रहा था. बीएसई पर टॉप लूजर्स में पांचों शेयर या तो बैंकिग सेक्टर के हैं या फाइनेंशियल कंपनियों के हैं.
रिजर्व बैंक के किस कदम से बैंकों और कार्ड कंपनियों के शेयरों में गिरावट
रिजर्व बैंक के कल उठाए गए कदम से आने वाले दिनों में लोगों को पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं. प्रावधानों को कड़े करने से बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पास लोन देने के लिए कम पूंजी बचेगी. इसके असर से लोन और क्रेडिट कार्ड की सप्लाई में कमी देखी जा सकती है. इसी खबर के असर से आज देश की कार्ड इश्यू करने वाली सबसे बड़ी कंपनी एसबीआई कार्ड में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स का टॉप लूजर भी एसबीआई है और इसमें 2.40 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई है.
प्री-ओपनिंग ट्रेड में मार्केट की कैसी रही चाल
प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 209.82 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 65772 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 19679 के लेवल पर दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें