Stock Market Opening: शनिवार के दिन शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग, सेंसेक्स 72 हजार के ऊपर, निफ्टी 21700 के पार खुला
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार शनिवार के दिन भी खुले हैं और ये शानदार तेजी दिखा रहे हैं. मिडकैप इंडेक्स आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और इसके दम पर स्टॉक मार्केट में उछाल के साथ ओपनिंग हुई.
![Stock Market Opening: शनिवार के दिन शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग, सेंसेक्स 72 हजार के ऊपर, निफ्टी 21700 के पार खुला Stock Market Opening today with big gains Sensex opens above 72k and Nifty crossed 21700 level Stock Market Opening: शनिवार के दिन शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग, सेंसेक्स 72 हजार के ऊपर, निफ्टी 21700 के पार खुला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/1ad39ce1e2d0bcda887364057b2186d41701316677620121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजार ने आज शनिवार के दिन होने वाली अचानक ट्रेडिंग को भी भरपूर एंजॉय किया है और स्टॉक मार्केट जबरदस्त तेजी के साथ ओपनिंग दिखाई है. अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आखिरी कारोबारी सेशन को आज शानदार ओपनिंग का सहयोग मिला है. ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेत भी इसकी बड़ी वजह रहे हैं क्योंकि अमेरिकी बाजार अपने ऑलटाइम हाई के दायरे में चल रहे हैं.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार की ओपनिंग आज शानदार तेजी के साथ हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 325.07 (0.45 फीसदी की उछाल के साथ 72,008 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 83 अंकों की उछाल के साथ 21,706 पर ओपन हुआ है. बढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने तिमाही नतीजों के बाद 0.56 फीसदी चढ़कर 2750 रुपये प्रति शेयर पर है.
मिडकैप इंडेक्स एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मिडकैप इंडेक्स की शानदार तेजी के दम पर घरेलू बाजार को जबरदस्त तेजी के साथ ओपनिंग करने में कामयाबी मिली है. आज सामान्य दिनों की तरह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग हो रही है और सेंसेक्स-निफ्टी के साथ मिडकैप इंडेक्स भी उछाल दिखा रहे हैं.
आज एचयूएल के शेयरों में गिरावट
ओपनिंग के समय एचयूएल का शेयर 2.28 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 2507 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट वाला ये बड़ा शेयर है और कंपनी के अनुमान से कम अच्छे तिमाही नतीजों के चलते शेयर में ये गिरावट देखी जा रही है.
एनएसई के चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
एनएसई के एडवांस-डेक्लाइन की बात करें तो चढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1612 है और गिरने वाले शेयरों की संख्या 194 है.
रेलवे स्टॉक्स की शानदार दौड़
रेलवे शेयर जबरदस्त तेजी दिखा रहे हैं और आईआरसीटीसी, आरवीएनएल जैसे शेयरों की दौड़ जारी है. रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल आज फिर 8.50 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 316 रुपये प्रति शेयर पर मिल रहा है. आईआरएफसी भी 8 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. रेलटेल भी 4.50 फीसदी उछला है और 404 रुपये के ऊपर चल रहा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)