Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार लगातार 3 दिनों की गिरावट के दायरे से बाहर निकलकर आज दोबारा तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं. शेयर बाजार की ओपनिंग में मिडकैप-स्मॉलकैप के उछाल के दम पर बाजार कुलांचे भर रहा है. 3 दिन की गिरावट के बाद आज चौथे दिन शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुला है जिसमें सेंसेक्स 300 पॉइंट से ज्यादा उछला है.
आज कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत
शेयर बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 322.33 अंक या 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 71,678 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 88.45 (0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 21,605 के लेवल पर ओपन हुआ है.
बाजार के चढ़ने वाले-गिरने वाले शेयर
आज शेयर बाजार में करीब 2000 शेयरों में बढ़त बनी हुई है और केवल 200 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इस लिहाज से एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो को देखें तो एडवांस की ज्यादा संख्या है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों की क्या है तस्वीर
सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 9 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के दायरे में बने हुए हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस 3.92 फीसदी उछाल पर है. एनटीपीसी 3.80 फीसदी और बजाज फिनसर्व 1.88 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. टाटा मोटर्स आज 1.74 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी फार्मा इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर
निफ्टी फार्मा इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है और आज एफएमसीजी के शेयरों में भी बड़ा उछाल देखा जा रहा है. वहीं गिरने वाले सेक्टर्स पर नजर डालें तो आईटी, मीडिया, मेटल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. फार्मा इंडेक्स तो स्टार परफॉर्मर बना हुआ है और इसके लगभग सभी शेयर बढ़त के हरे दायरे में कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी के शेयरों का क्या है हाल
निफ्टी के शेयरों में आज बाजार खुलने के समय सभी 50 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. हालांकि सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है. वहीं 20 शेयरों में गिरावट हावी है और एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में ही दिखी थी तेजी
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही बाजार जोरदार तेजी पर था. बीएसई का सेंसेक्स 337.27 अंक या 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 71693 पर चल रहा था. एनएसई का निफ्टी 93.90 अंक या 0.44 फीसदी के साथ 21611 के लेवल पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें