Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज मिलेजुले संकेतों के साथ ट्रेड करती दिख रही है. प्री-ओपनिंग में जहां बाजार तेजी के हरे निशान पर कारोबार कर रहा था वहीं बाजार खुलते ही ये गिरावट के दायरे में फिसल गया. आज मेटल शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है और सेंसेक्स-निफ्टी के टॉप गेनर्स में मेटल स्टॉक्स का दबदबा है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग


आज के दिन घरेलू बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 146.68 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 73,757 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 67.60 अंक या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 22,385 के लेवल पर खुला है. 


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 21 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.48 फीसदी ऊपर है और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.39 फीसदी ऊपर है. एक्सिस बैंक 1.10 फीसदी और टाटा स्टील 0.52 फीसदी चढ़ा है. बजाज फाइनेंस 0.31 फीसदी और एचसीएल टेक 0.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.


निफ्टी के शेयरों में क्या है तस्वीर


निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयरों में ही केवल तेजी देखी जा रही है और 38 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में हिंडाल्को 1.79 फीसदी ऊपर है और श्री राम फाइनेंस 1.54 फीसदी ऊपर है. अल्ट्राटेक सीमेंट 1.33 फीसदी और ओएनजीसी 1.10 फीसदी ऊपर चढ़ा है. एक्सिस बैंक एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


बैंक निफ्टी का जोश ठंडा


बैंक निफ्टी में आज गिरावट देखी जा रही है और 277.80 अंक टूटकर यानी करीब आधा फीसदी गिरकर 47,317 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल एक शेयर जो एक्सिस बैंक का है वो तेजी पर है. 

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार



शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 163.92 अंक या 0.22 फीसदी चढ़कर 74067 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 101 अंक या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 22554 के लेवल पर था.

 

ये भी पढ़ें