Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी देखी जा रही है. आज बाजार को ग्लोबल बाजारों से कोई खास सपोर्ट नहीं मिला है और डोमिस्टिक इंडीकेशन से भी कोई बड़ी बात नहीं आई है. शुरुआत में 0.35 फीसदी से ज्यादा गिरकर खुलने के बाद ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स-निफ्टी 0.50 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. 


कैसे खुला शेयर बाजार
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 207.15 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 61,456.33 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 61.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 18,246.40 पर खुला है. 


बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
ओपनिंग के 10 मिनट के भीतर बाजार में गिरावट गहरा गई है और सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 25 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से केवल 13 शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है और 37 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
आज बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.03 फीसदी की कमजोरी आईटी शेयरों में देखी जा रही है और रियलटी शेयरों में 0.98 फीसदी की कमजोरी है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 0.45 फीसदी और मेटल शेयरों में 0.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.


बैंक निफ्टी की गिरावट बढ़ी
बाजार के सेक्टोरियल इंडेक्स में आज बैंक निफ्टी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 175 अंक फिसलकर 42263 के लेवल पर है.  


आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स में आज के चढ़ने वाले शेयर केवल 5 हैं और इनमें मारुति, एचयूएल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के नाम शामिल हैं. निफ्टी में टॉप 5 चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के नाम हैं.


आज के गिरने वाले शेयर
आज के गिरने वाले शेयरों के नाम में सबसे ज्यादा गिरावट आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम शामिल हैं.


प्री-ओपनिंग में बाजार
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज शेयर बाजार में गिरावट ही देखी जा रही है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 237 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 61426 के लेवल पर बना हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 66.85 अंक यानी 0.37 फीसदी गिरकर 18240 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 


ये भी पढ़ें


UPI ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगाने के लिए हो सकता है फैसला, RBI के साथ चर्चा कर रहा है NPCI-जानें क्या पड़ेगा असर