Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है और स्टॉक मार्केट में लाल निशान में कारोबार खुला है. बाजार में ओपनिंग के साथ ही इंडिया वॉलिटेलिटी इंडिया यानी इंडिया VIX करीब 20 महीने की ऊंचाई पर आ गया है. ये सितंबर 2022 के लेवल के करीब आ गया है. मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी दिख रही है. एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स सेक्टर में गिरावट है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 162.98 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 73,842 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 97.45 अंक या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 22,404 के स्तर पर खुला है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 412.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें 3275 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है. इसमें से 1413 शेयर तेजी पर हैं और 1682 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 180 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है. 143 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है जबकि 81 शेयर लोअर सर्किट पर हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में बढ़त पर कारोबार देखा जा रहा है जबकि 19 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. जेएसडब्ल्यू स्टील 2.28 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुआ है और पावरग्रिड 1.44 फीसदी ऊपर है. टाटा स्टील 1.40 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.18 फीसदी चढ़ा है. एनटीपीसी 0.90 फीसदी की मजबूती पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में नेस्ले 1.87 फीसदी टूटा है और एमएंडएम 1.10 फीसदी की गिरावट पर है. इंफोसिस में 0.91 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.90 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है. टीसीएस 0.84 फीसदी की गिरावट पर है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट है और 22 शेयरों में बढ़त है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. एनएसई पर 2453 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसके 1340 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 988 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 125 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 103 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 55 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें