Stock Market Opening: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 77 हजार के नीचे खुला-निफ्टी 23400 से फिसला
Stock Market Opening: बैंक निफ्टी और मिडकैप शेयरों में गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है. ओपनिंग के समय एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो बराबर-बराबर सा ही था.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है. ग्लोबल संकेतों से कोई सपोर्ट ना होने के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग लाल निशान पर हुई है. सोमवार के कारोबार में एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 324.25 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 76,885 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 118.80 अंकों या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 23,382 पर ओपन हुआ है. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 23,446 का हाई लेवल और 23,350 का लो लेवल छू लिया था.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैप इस समय 432.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें पिछले हफ्ते के क्लोजिंग लेवल के सामने गिरावट देखी गई है. अमेरिकी डॉलर में ये एमकैप 5.18 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. बीएसई पर 3382 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1484 शेयरों में तेजी बनी हुई है. 1770 शेयरों में गिरावट है और 128 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 170 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है और लोअर सर्किट में 71 शेयर हैं. 156 शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर है और 17 शेयर निचले लेवल पर हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और सिर्फ 8 शेयर ऐसे हैं जो तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरावट वाले स्टॉक्स में इंडसइंड बैंक 2.85 फीसदी नीचे है और टाटा स्टील 2.45 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है. अडानी पोर्ट्स 1.74 फीसदी, एसबीआई 1.43 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.29 फीसदी की गिरावट पर है. चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.90 फीसदी, आईटीसी 0.86 फीसदी, टीसीएस 0.83 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.57 फीसदी और नेस्ले 0.56 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
निफ्टी के शेयरों का अपडेट
निफ्टी के 50 में से 31 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं जबकि 19 शेयरों में तेजी है. सन फार्मा 1.69 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है. इसके बाद एमएंडएम, विप्रो, टीसीएस, अपोलो हॉस्पिटल के शेयर भी बढ़त पर हैं. गिरने वाले स्टॉक्स में सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक 3 फीसदी टूटा है. इसके बाद सिप्ला, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई के शेयरों में भी गिरावट है.
ये भी पढ़ें
Jobs Layoffs: एक लाख लोगों की छिन चुकी है रोजी-रोटी, भारी पड़ रहा ये साल