Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत एक दिन के अवकाश के बाद हुई है क्योंकि कल मुहर्रम के चलते स्टॉक मार्केट बंद था. आज ग्लोबल बाजार से संकेत कुछ खास नहीं रहे जबकि घरेलू बाजार में भी खरीदारी को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखा. इसके असर से स्टॉक मार्केट की ओपनिंग तो कमजोर ही हुई है और ये लाल निशान मे खुला है. शेयर बाजार की वोलिटेलिटी बताने वाला इंडेक्स इंडिया VIX फिलहाल 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 14.42 का लेवल दिखा रहा है. एनएसई का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो समझना चाहें तो यहां 1124 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 900 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 


कैसी रही बाजार की शुरुआत


बीएसई का सेंसेक्स 202.30 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 80,514 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 69.20 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के बाद 24,543 पर ओपन हुआ है. बैंक निफ्टी बाजार खुलते ही 180 अंक नीचे चला गया था.


BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई पर लिस्टेड तमाम कंपनियों के स्टॉक्स का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 451.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. अमेरिकी डॉलर में ये 5.40 ट्रिलियिन डॉलर का हो गया है. बीएसई पर इस समय 3240 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जबकि 1014 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों की संख्या 2098 है और 128 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 128 शेयरों में 52 हफ्ते का उच्च स्तर देखा जा रहा है जबकि 14 शेयर सबसे निचले भाव पर हैं. 96 शेयरों पर अपर सर्किट देखा जा रहा है 92 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है.


सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट


सेंसेक्स के 30 में से केवल 10 शेयरों में तेजी है और 20 शेयर गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. ओएनजीसी टॉप गेनर है और 2.61 फीसदी चढ़ा है जबकि ट्रेंट टॉप लूजर के तौर पर 2.49 फीसदी नीचे दिख रहा है. 


निफ्टी के 50 शेयरों का ताजा हाल 


निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयरों में तेजी बनी हुई है और 19 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी में एलटीआई माइंडट्री सबसे ज्यादा 2.52 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं बजाज ऑटो सबसे ज्यादा 2.28 फीसदी गिरकर टॉप लूजर के रूप में दिख रहा है.


गिफ्ट निफ्टी से भी आज खास संकेत नहीं


शेयर बाजार की शुरुआत से पहले गिफ्ट निफ्टी से भी कोई खास संकेत नहीं मिले और इसका असर कमजोर ओपनिंग के तौर पर देखा गया. उम्मीद की जा रही थी कि मिडकैप शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिलेगा लेकिन ये भी हल्की तेजी पर ही बने दिख रहे हैं.


सेंसेक्स-निफ्टी का ऑलटाइम हाई लेवल क्या है?


बीएसई सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 80,898.30 का है और एनएसई निफ्टी का रिकॉर्ड हाई स्तर 24,661.25 का है. शेयर बाजार में लगातार तेजी के बाद आज गिरावट के साथ शुरुआत इस बात की ओर इशारा कर रही है कि शायद अब बाजार में थकान आ रही है.


ये भी पढ़ें


Air India: एयर इंडिया ने छंटनी के लिए लॉन्च की VRS, इतने कर्मचारियों पर गिरेगी मर्जर की गाज