Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग अच्छी मजबूती पर हुई है और सेंसेक्स ठीक 72 हजार के लेवल पर खुला है. आईटी शेयरों और बैंक शेयरों की उछाल के दम पर शेयर बाजार को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है. बैंक निफ्टी और आईटी इंडेक्स की मजबूती से बाजार में बढ़त का हरा निशान छाया हुआ है. निफ्टी आईटी इंडेक्स एक फीसदी की शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1400 से ज्यादा है और गिरने वाले शेयरों की संख्या 200 के करीब है तो एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो भी पॉजिटिव है.


कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग


आज के ट्रेड में बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स ने 58.63 अंक ऊपर चढ़कर 72,000 के लेवल पर कारोबारी शुरुआत दिखाई है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 38.15 अंक या 0.18 फीसदी की उछाल के साथ 21,775 के लेवल पर खुला है.


सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में 22 शेयर अच्छे उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 22 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 1.34 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है और टाटा मोटर्स 1.16 फीसदी ऊपर है. भारती एयरटेल 1.11 फीसदी ऊपर है और इंफोसिस 1.07 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.04 फीसदी चढ़ा है. टीसीएस में 0.92 फीसदी का उछाल बना हुआ है और इसके आधार पर देखा जा सकता है कि सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में आईटी शेयरों का बोलबाला है.


निफ्टी के शेयरों का क्या है हाल


निफ्टी के 50 शेयरों में आज 39 शेयरों को तेजी के हरे निशान में देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.63 फीसदी चढ़ा है और टाटा मोटर्स 1.39 फीसदी ऊपर है. हिंडाल्को 1.36 फीसदी चढ़ा है और विप्रो 1.30 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है. टेक महिंद्रा में 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.


प्री-ओपनिंग से ही मिले थे शानदार संकेत


बाजार की प्री-ओपनिंग से शानदार संकेत मिले थे और गिफ्ट निफ्टी में 90.80 अंक या 0.41 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा था और ये 21966 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके असर से घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में निफ्टी 50 के भी 22,000 का लेवल पार करने के अच्छे संकेत बने थे.


ये भी पढ़ें


एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने लगाई इंसानी दिमाग में चिप, सोचने भर से गैजेट्स का कंट्रोल होना अब दूर नहीं