Stock Market Opening: शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स मामूली चढ़कर 66475 के पास, निफ्टी 19820 पर खुला
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज शानदार ओपनिंग का दिन नहीं है और बाजार ऐवरेज कारोबार दिखा रहा है, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ दिख रहे हैं.
Stock Market Opening: शेयर बाजार की चाल आज मिलीजुली नजर आ रही है, सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में तेजी का रुख बन रहा है. चीन के नंबर्स के आधार पर भरतीय सेंटीमेंट को मजबूती मिल सकती है. बाजार की चाल को देखकर लग रहा है आज वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाना सही रह सकता है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 45.65 अंक चढ़कर 66,473 के लेवल पर ओपन होने में कामयाब रहा है. एनएसई का निफ्टी 9 अंक चढ़कर 19,820 के लेवल पर खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी में बाजार खुलते समय ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली.
सेक्टरवार कैसा है हाल
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और प्राइवेट बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि अगर अच्छी तेजी की बात करें तो ऑटो, मीडिया औक फार्मा शेयरों में अच्छी मजबूती देखी जा रही है.
निफ्टी के शेयरों में कैसी थी तस्वीर
निफ्टी के शेयरों में 50 में से 35 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था और 15 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज फार्मा शेयरों का बोलबाला है और निफ्टी के टॉप 5 स्टॉक्स में से 3 शेयर फार्मा से हैं. आज निफ्टी के शेयरों में सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, हिंडाल्को, सन फार्मा और डीवीज लैब्स के शेयर टॉप गेनर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार में मिलाजुला ट्रेड देखा जा रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 6640 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी गिरावट के कारण निचले दायरे में दिखाई दे रहा छा. एनसई का निफ्टी 121 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19690 के लेवल पर था.
कल कैसा रहा था कारोबार
कल का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 261 अंकों के उछाल के साथ 66,428 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंकों के उछाल के साथ 19,811 अंकों पर क्लोज हुआ था.
ये भी पढ़ें
Windfall Tax: सरकार ने कच्चे तेल और डीजल एक्सपोर्ट पर घटाया विंडफॉल टैक्स, आपको नहीं मिलेगी राहत