Stock Market Opening: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार के लिए ज्यादा मजबूत संकेत नहीं हैं पर फिर भी इसके दोनों प्रमुख इंडेक्स में अच्छी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स में शुरुआती तेजी बरकरार है और ये हरे निशान में बने रहने में कामयाब दिख रहा है. बैंक निफ्टी की तेजी से आज बाजार को सपोर्ट मिल रहा है और आईटी, ऑटो शेयरों में मजबूती से भी बाजार को समर्थन मिलता दिख रहा है.
कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग
सोमवार के दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है और इसका 30 शेयरों वाला इंडेक्स यानी बीएसई का सेंसेक्स आज 90.15 अंक या 0.14 फीसदी चढ़कर 65,811 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 59.85 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 19,576 के लेवल पर खुला है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इसके केवल 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 14 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है.
किन सेक्टर्स में है तेजी-किन में है गिरावट
आज सबसे ज्यादा तेजी रियलटी शेयरों में है और ये 0.68 फीसदी ऊपर हैं. इसके अलावा हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.61 फीसदी की उछाल है और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.43 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. आज के गिरने वाले सेक्टर्स की बात करें तो 0.42 फीसदी की गिरावट एफएमसीजी सेक्टर में है और 0.41 फीसदी की टूट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखी जा रही है.
प्री-ओपन में बाजार की चाल ऐसी रही
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल में मिलाजुला रुख देखा जा रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 184.56 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 65536 के लेवल पर बना हुआ था. हालांकि एनएसई का निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहा था और ये 30.10 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 19547 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
आखिरी कारोबारी सेशन यानी शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था और सेंसेक्स 480 अंक ऊपर चढ़कर 65,721 पर बंद हुआ था और निफ्टी 135 अंक ऊपर रहकर 19,517 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें