Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 76900 के ऊपर खुला-निफ्टी 23464 पर ओपन
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई है जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ ओपन हुए हैं.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 101.48 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 76,912 पर हुई है. एनएसई का निफ्टी 66.05 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 23,464 पर खुला है.
सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर जानें
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं लेकिन 23 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा टॉप गेनर्स में भी बहुत ज्यादा उछाल नहीं है. अल्ट्राटेक सीमेंट 0.59 फीसदी, टाइटन 0.53 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.25 फीसदी, एमएंडएम 0.23 फीसदी और एचयूएल 0.21 फीसदी ऊपर हैं. गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.45 फीसदी नीचे है और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.93 फीसदी फिसला है. एनटीपीसी 0.84 फीसदी तो एचसीएल टेक 0.81 फीसदी नीचे है. कोटक महिंद्रा बैंक में 0.72 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 में से 30 शेयर गिरावट पर हैं और 20 शेयरों में तेजी है. एनएसई पर कुल 2325 शेयरों में ट्रेड हो रहा है तो 1382 शेयर एडवांस यानी तेजी पर हैं. 875 शेयर डेक्लाइन यानी गिरावट पर हैं और 68 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 71 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है तो 5 शेयर लोअर सर्किट पर हैं. 140 शेयरों में 52 हफ्ते का उच्च स्तर देखा जा रहा है.
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स का अपडेट
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा रियल्टी स्टॉक्स में बहार है और ये एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.91 फीसदी की तेजी है और ऑयल एंड गैस में 0.78 फीसदी की उछाल बनी हुई है. मिड-स्मॉल हैल्थकेयर इंडेक्स 0.75 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है. गिरने वाले क्षेत्रों की बात करें तो आईटी स्टॉक्स टूटे हैं और 0.84 फीसदी की गिरावट पर हैं. निफ्टी बैंक में 0.24 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. इनके अलावा ऑटो, फाइनेंशियल सर्विेसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर गिरावट के लाल निशान में हैं.
BSE का मार्केट कैप उछला
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन उछलकर 432.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. अमेरिकी डॉलर में देखें तो 5.18 ट्रिलियन डॉलर पर बीएसई एमकैप पहुंचा हुआ है. बीएसई पर 3246 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1971 शेयरों में उछाल है तो 1160 शेयरों में गिरावट है. 115 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
दुनिया के वो शहर जहां सबसे तेजी से महंगे हुए घर, टॉप 5 में आया भारत से इन दो का नाम