Stock Market Opening: कल लोकसभा चुनाव के नतीजों से शेयर बाजार को ठोकर लगी थी और जबरदस्त गिरावट देखी गई थी. हालांकि आज भारतीय बाजार कुछ संभलता दिख रहा है और सेंसेक्स 950 अंक चढ़कर 73 हजार के पार खुलने में कामयाब रहा है. आईटी शेयर आज भी एक फीसदी से ज्यादा भाग रहे हैं और ये वही सेक्टर है जो कल की चौतरफा बिकवाली में भी मजबूती से खड़ा था. एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज उत्साह बना हुआ है और ये ही बाजार को थोड़ा सपोर्ट दे पा रहे हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 948.84 अंकों यानी 1.32 फीसदी की उछाल के बाद 73,027 के लेवल पर बाजार तेजी के साथ खुला है. एनएसई का निफ्टी 243.85 (1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 22,128 पर खुला है.


शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव 


सेंसेक्स में ज्यादा हलचल है और ये लगातार उतार-चढ़ाव दिखा रहा है. सुबह जहां 9.35 बजे सेंसेक्स 453 अंक चढ़कर 72532 के लेवल पर है वहीं सुबह 9.25 बजे बीएसई सेंसेक्स 122.82 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट दिखा रहा था और 71,956 के लेवल पर दिख रहा था. एनएसई निफ्टी की तेजी कम हुई लेकिन ये हरे निशान में बरकरार है. निफ्टी 120 अंक चढ़कर 22,005 पर ट्रेड कर रहा है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एचयूएल 5 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर बना हुआ है और नेस्ले 3.75 फीसदी ऊपर है. एशियन पेंट्स 3.20 फीसदी चढ़ा है जबकि एचसीएल टेक 2.23 फीसदी की बढ़त पर है. एचसीएल टेक 2.22 फीसदी की ऊंचाई पर है तो टाटा स्टील 2.14 फीसदी की तेजी पर है.


एनएसई निफ्टी में ऐसी है तस्वीर


निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 19 शेयर गिरावट की गिरफ्त में दिख रहे हैं. एचयूएल यहां भी टॉप गेनर है और 5.85 फीसदी की उछाल पर है और ब्रिटानिया 5 फीसदी से ऊपर है. टाटा कंज्यूमर में 4.20 फीसदी की तेजी है और एशियन पेंट्स 3.94 फीसदी की बढ़त पर है. नेस्ले में 3.87 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है.


ये भी पढ़ें


Novelis IPO: नोवेलिस ने टाल दिया आईपीओ लाने का प्लान, कंपनी ने योजना स्थगित करने की बताई ये वजह