Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की रफ्तार आज तेज है और मार्केट ओपनिंग में अच्छा उछाल देखने को मिला है. बैंकिंग शेयरों के सपोर्ट से बाजार ऊपर जा रहा है. आज बाजार की ओपनिंग में 1500 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और इंडिगो का शेयर साल की ऊंचाई पर आ गया है. यस बैंक भी 7 फीसदी ऊपर है जबकि बीएसई का शेयर बाजार खुलने के बाद 16 फीसदी की भारीभरकम गिरावट के साथ नीचे आ गया है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 252.59 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 73,982.75 के लेवल पर ओपन हुआ है और एनएसई का निफ्टी 55.60 अंकों या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 22,475 के लेवल पर जाकर खुला है.
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में अच्छा उछाल देखा जा रहा है और केवल 3 शेयर गिरावट पर हैं. सेंसेक्स में जोरदार तेजी में बैंकिंग शेयरों का बड़ा हाथ है. वहीं एनएसई निफ्टी के 40 में से 42 शेयरों में उछाल बना हुआ है और 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
सेंसेक्स के शेयरों का लेटेस्ट अपडेट
टेक महिंद्रा 1.80 फीसदी ऊपर है और आईसीआईसीआई बैंक 1.75 फीसदी चढ़ा है. अल्ट्राटेक सीमेंट 1.27 फीसदी, मारुति 1.26 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं. इंडसइंड बैंक 1.16 फीसदी तो एनटीपीसी का शेयर 1.15 फीसदी की मजबूती पर ट्रेड कर रहा है. गिरने वाले शेयरों में आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
निफ्टी के स्टॉक्स की तस्वीर
बाजार खुलने के 15 मिनट बाद निफ्टी के 50 में से 29 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 21 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में 2.29 फीसदी की तेजी है. आईसीआईसीआई बैंक 1.75 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.60 फीसदी, डीवीज लैब 1.45 फीसदी और मारुति का शेयर 1.11 फीसदी की बढ़त पर हैं. गिरने वाले शेयरों में 5.68 फीसदी नीचे है और एचसीएल टेक 4.66 फीसदी फिसला है. एमएंडएम में 1.38 फीसदी तो श्रीराम फाइनेंस 1.15 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Share Market: छुट्टी से शुरुआत, मई महीने में कुल 10 दिन बंद रहने वाले हैं शेयर बाजार