Stock Market Opening: बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 237 अंक चढ़कर 61200 के पास, निफ्टी 18200 के ऊपर खुला
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में अच्छी मजबूती के साथ कारोबार खुला है और बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी ऑलटाइम हाई के बेहद नजदीक आ गया है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार खुला है और ग्लोबल मार्केट में तेजी से इसे भी सपोर्ट मिल रहा है. सारे एशियाई बाजार बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. निक्केई और ताइवान 1-1 फीसदी की उछाल के साथ बने हुए हैं और हैंगसेंग में 3 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. आज बैंक निफ्टी में भी जोरदार बढ़त के साथ कारोबार खुला है और ये ऑलटाइम हाई के पास आ गया है. आज रुपये की ओपनिंग भी मजबूत रही है और ये 33 पैसे की बढ़त के साथ खुला है. रुपये में शुरुआती कारोबार में 82.11 रुपये प्रति डॉलर का लेवल देखा जा रहा था.
कैसे खुला आज बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 237.77 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 61,188 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 94.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 18,211 पर खुलने में कामयाब रहा है.
सेंसेक्स-निफ्टी की तस्वीर
आज शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स के 30 शेयरों मे से 26 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में उछाल है और 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
बैंक निफ्टी है आज का स्टार
बैंक निफ्टी ऑलटाइम हाई के नजदीक है और सेंसेक्स का टॉप गेनर एसबीआई करीब 4 फीसदी ऊपर है. बैंक ऑफ बड़ौदा करीब 10 फीसदी के उछाल के साथ 158.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयर
एसबीआई, मारुति, एचयूएल, एक्सिस बैंक, नेस्ले, विप्रो, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. ब्रिटानिया का शेयर भी आज 10 फीसदी ऊपर है और ये बाजार के टॉप गेनर्स में से है.
कैसी रही बाजार की प्री-ओपनिंग
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60965 के लेवल पर दिखाई दे रहा था जबकि एनएसई का निफ्टी 93 अंक यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 18210 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. ओपनिंग में सेंसेक्स बार-बार लाल निशान में फिसल रहा था और बमुश्किल हरे निशान में आ रहा था.
शेयर बाजार के जानकार की राय
शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार 18250-18300 के बीच के स्तर में खुल सकता है और 18100-18400 के बीच की रेंज में कारोबार कर सकता है. आज के लिए बाजार का नजरिया ऊपर का ही है. बाजार के लिए मजबूत सेक्टर्स में मेटल, मीडिया, इंफ्रा, पीएसयू बैंक और एनर्जी के नाम हैं. वहीं फार्मा, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में कमजोरी देखी जा सकती है.
आज के लिए निफ्टी में ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
खरीदारी के लिएः 18300 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18380 स्टॉपलॉस 18250
बिकवाली के लिएः 18100 के नीचे बेचें, टार्गेट 18020 स्टॉपलॉस 18150
सपोर्ट 1 -18045
सपोर्ट 2- 17970
रेसिस्टेंस 1- 18160
रेसिस्टेंस 2 -18210
बैंक निफ्टी पर राय
बैंक निफ्टी में आज 41400-41450 के लेवल के बीच में कारोबार करने की राय है और इसकी रेंज 41200-41700 के बीच रहने की उम्मीद है. आज के लिए बैंक निफ्टी के लिए ऊपर का ही नजरिया है.
बैंक निफ्टी के लिए आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 41400 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 41600 स्टॉपलॉस 41300
बिकवाली के लिएः 41100 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 40900 स्टॉपलॉस 41200
सपोर्ट 1- 41035
सपोर्ट 2- 40810
रेसिस्टेंस 1- 41500
रेसिस्टेंस 2- 41740
ये भी पढ़ें