Stock Market Opening: बाजार में फेस्टिव तेजी, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 59400 के पास खुला, निफ्टी 17600 के पार
Stock Market Opening: आज कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 178.46 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 59,381.36 पर खुला है.
![Stock Market Opening: बाजार में फेस्टिव तेजी, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 59400 के पास खुला, निफ्टी 17600 के पार Stock Market Opening Today with good gains, Sensex crossed 59350 level, Nifty also Surge Stock Market Opening: बाजार में फेस्टिव तेजी, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 59400 के पास खुला, निफ्टी 17600 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/05bc8674293ca618f55deec3ad522afa_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की चाल मजबूत नजर आ रही है. ग्लोबल सूचकांकों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट देखी गई और डाओ जोंस, नैस्डेक और एसएंडपी 500 इंडेक्स तीनों लाल निशान में बंद हुए हैं. आज बाजार की शुरुआत में एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं और एसजीएक्स निफ्टी में हरे निशान में ट्रेड देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. एक्सिस बैंक का शेयर शुरुआत में 4 फीसदी ऊपर है.
कैसे हुई बाजार की शुरुआत
आज कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 178.46 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 59,381.36 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 58.90 अंक यानी 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 17,622 पर खुलने में कामयाब रहा है.
कैसी है सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल
आज के कारोबार की बात करें तो आईटी सेक्टर, मीडिया और मेटल शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है. मिडकैप इंडेक्स आज करीब 0.3 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज 30 में से 23 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. एक्सिस बैंक करीब 6 फीसदी ऊपर दिख रहा है. इसके अलावा टाइटन, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई और सन फार्मा, एमएंडएम के शेयर भी उछाल दिखा रहे हैं. अन्य चढ़ने वाले शेयरों में नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एलएंटी, मारुति, विप्रो, आईटीसी, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और डा रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर भी ऊपर दिखाई दे रहे हैं.
आज के गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में गिरावट है और इनमें टेक महिंद्रा, आईटीसी, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
प्री-ओपन में बाजार की चाल
आज शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में मार्केट में हरियाली दिखाई दे रही है. बीएसई का सेंसेक्स 137 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 59340 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 29 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 17593 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
आज के बाजार के लिए जानकार की राय
शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार के लिए 17200-17600 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. बाजार के लिए ऊपरी दायरे में ही कारोबार करने का नजरिया है. आज बाजार में पीएसयू बैंक, एनर्जी, आईटी, मेटल, एफएमसीजी के शेयरों मे तेजी की उम्मीद है. वहीं रियल्टी, मिडकैप, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और ऑटो सेक्टर के लिए गिरावट की संभावना लग रही है. बैंक निफ्टी के लिए 39800-40400 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है.
जानें बाजार की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 17500 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 17580 स्टॉपलॉस 17450
बिकवाली के लिएः 17300 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 17220 स्टॉपलॉस 17350
बैंक निफ्टी की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 40200 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 40400 स्टॉपलॉस 40100
बिकवाली के लिएः 40000 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 39800 स्टॉपलॉस 40100
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)