Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज उछाल देखा जा रहा है. सेंक्सेस और निफ्टी दोनों बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 0.14 फीसदी या 91.08 प्वाइंट चढ़कर 65,178 पर ओपन हुआ, जबकि निफ्टी 0.15 फीसदी या 28.10 अंक चढ़कर 19,375.55 पर ओपन हुआ.
सेसेंक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इसके 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 20 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
सेक्टरवार शेयरों का हाल
सेक्टरवार शेयरों का हाल देखें तो आज आईटी, मीडिया, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा 0.55 फीसदी की उछाल मीडिया शेयरों में देखी जा रही है और मेटल शेयर 0.13 फीसदी ऊपर हैं. गिरने वाले सेक्टर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा 0.44 फीसदी की कमजोरी रियल्टी सेक्टर में देखी जा रही है और इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा फार्मा शेयरों में 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज फिर उछाल
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में फिर 5 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और ये आज 242.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. शेयर में लगातार इस हफ्ते मजबूती देखी जा रही है और ये 5-5 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है.
सेंसेंक्स के किन शेयरों में उछाल है
ये भी पढ़ें