Stock Market Opening: वित्त वर्ष 2024 का आखिरी महीना यानी मार्च आज से शुरू हो गया है. नए महीने के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में हरियाली देखी जा रही है. बाजार खुलते समय मिडकैप-स्मॉलकैप की उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला है. पीएसयू बैंक और पीएसयू कंपनियां अपनी तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार को ऊपर चढ़ने में मदद कर रही हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 106 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 72,606 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 65.50 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 22,048 के लेवल पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब हुआ है.


बैंक निफ्टी में जबरदस्त उछाल


बैंक निफ्टी आज 388.45 अंक या 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 46,509 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी में सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और बैंकों का टॉप गेनर बैंक ऑफ बड़ौदा 1.36 फीसदी चढ़ा है. पीएनबी भी 1.35 फीसदी उछला है और बंधन बैंक 1.30 फीसदी बढ़त पर है. एसबीआई 1.11 फीसदी तो फेडरल बैंक 1.03 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं.


मीडिया-फार्मा-हेल्थकेयर में गिरावट


निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो मीडिया-फार्मा-हेल्थकेयर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर 1.23 फीसदी ऊपर है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 703 अंक चढ़कर  73,207 पर दिखाई दे रहा है और इसके 30 में से 26 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. केवल चार शेयर ही गिरावट में हैं और सेंसेक्स का टॉप गेनर जेएसडब्ल्यू स्टील है जो 3.74 फीसदी ऊपर है. टाटा स्टील 3.30 फीसदी, एलएंडटी 2.32 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.06 फीसदी उछाल पर हैं. एनटीपीसी 1.85 फीसदी तो टाइटन 1.78 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहे हैं.


निफ्टी के टॉप गेनर्स


निफ्टी के 50 में से 40 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और यहां भी जेएसडब्ल्यू स्टील 4 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है. टाटा स्टील 3.37 फीसदी और एलएंडटी 2.79 फीसदी ऊपर है. बीपीसीएल के शेयर 2.72 फीसदी चढ़े हैं और ओएनजीसी 2.59 फीसदी की बढ़त पर हैं.


प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 96.91 अंक या 0.13 फीसदी चढ़कर 72597 पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 76.65 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 22059 के लेवल पर बना हुआ था.


ये भी पढ़ें


तेल कंपनियों ने बढ़ा दिए हवाई ईंधन के दाम, क्या महंगा हो जाएगा हवाई सफर