Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल देखा जा रहा है और कल अमेरिकी बाजारों से आए पॉजिटिव संकेतों के दम पर घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिल रहा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करने के बाद आज सोना भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. सोने के दाम में भी 1000 रुपये का उछाल ओपनिंग मिनटों में ही देखा जा रहा है. बाजार खुलते ही निफ्टी 22,000 के ऊपर निकल गया था और सेंसेक्स में 560 अंकों का उछाल आ चुका था.
कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 405.67 अंक या 0.56 फीसदी चढ़कर 72,507 पर ओपन हुआ है और एनएसई का निफ्टी 150.80 अंक या 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 21,989 के लेवल पर खुला है.
बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी अहम स्तरों के ऊपर
बाजार खुलने के तुरंत बाद ओपनिंग मिनटों में ही एनएसई निफ्टी 165.00 अंक या 0.76 फीसदी की उछाल के साथ 22,004 पर आ गया जबकि बीएसई सेंसेक्स 575.38 अंकों या 0.80 फीसदी चढ़कर 72,677 के लेवल पर आ गया था.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 378.05 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है और इसपर 2273 शेयर ट्रेड हो रहे हैं जबकि 1831 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. 336 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 86 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 40 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है.
प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 320.44 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 72422 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 128.95 अंक या 0.59 फीसदी की ऊंचाई के साथ 21968 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. आज बाजार की प्री-ओपनिंग से ही तेजी के संकेत मिल गए थे.
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे और 2 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के 50 में से 43 शेयर उछाल के साथ और केवल 7 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. दोनों इंडाइसेज अच्छे उछाल पर हैं.
ये भी पढ़ें
न्यूरालिंक की चिप दिमाग में लगाकर वीडियो गेम खेल रहा लकवाग्रस्त शख्स, एलन मस्क ने बताया 'टैलीपैथी'