Stock Market Opening: शेयर बाजार ने भरी उड़ान, अपने ऑलटाइम हाई के करीब आया स्टॉक मार्केट
Stock Market Opening today 5 September: घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखी जा रही है और आज मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. इसके अलावा BSE और NSE के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई के करीब हैं.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज शानदार तेजी पर शुरुआत हुई है. आज की मार्केट ओपनिंग में एनएसई निफ्टी के 1551 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 245 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसका अर्थ है कि एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो बाजार के फेवर में है. आज मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. बीएसई सेंसेक्स अपने ऑलटाइम हाई के करीब आ गया है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 117.15 अंक या 0.14 फीसदी चढ़कर 82,469.79 पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 51.80 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 25,250.50 पर ओपन हुआ है.
निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स का डे हाई
शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स ने आज 82,617.49 का डे हाई बना लिया है और ये अपने ऑलटाईम हाई 82,725.28 से कुछ ही दूर है. वहीं निफ्टी 25,275.45 के लेवल पर आ गया है और अपने ऑलटाइम हाई 25,333.65 के बेहद नजदीक आ गया है. बैंक निफ्टी में भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और ये 66.05 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 51,466.30 पर ट्रेड कर रहा है.
बीएसई के सेंसेक्स में शेयरों का कैसा है हाल
इसके 30 में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आज अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है और इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, नेस्ले, मारुति, बीएचईएल, टीसीएस और एमएंडएम के शेयरों के नाम हैं.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 466.81 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. बीएसई के 3235 शेयरों में आज कारोबार हो रहा है और 2305 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 816 शेयरों में बढ़त है और 114 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है. 138 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 49 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. ये सुबह 9.58 बजे का डेटा है.
ये भी पढ़ें
SEBI: ऑफिस में टॉक्सिक वर्क कल्चर के आरोपों पर सेबी की सफाई, कहा- बाहर से मिसगाइड हो रहे कर्मचारी