(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स 65300 के ऊपर-निफ्टी 19400 के पार खुला
Stock Market Opening: सेंसेक्स और निफ्टी की उछाल के दम पर शेयर बाजार में चौतरफा हरियाली देखी जा रही है और आईटी स्टॉक्स में खासकर उछाल देखा जा रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज शानदार उछाल के साथ आगे बढ़ती दिख रही है और सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में जरूर गिरावट नजर आ रही है पर आईटी, बैंक स्टॉक्स में बढ़त के दम पर बाजार कुलांचे भर रहा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशेन (आईओसी) एचपीसीएल और बीपीसीएल के शेयरों में गिरावट का कारण वो खबर है जिसमें कहा जा रहा है कि आम उपभोक्ताओं की रसोई गैस की 200 रुपये की सब्सिडी का वित्तीय बोझ सरकारी तेल कंपनियों को लेना होगा.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज की बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 235.76 अंक की उछाल के साथ 0.36 फीसदी चढ़कर 65,311 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 90.80 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19,433 के लेवल पर खुला है.
प्री-ओपन में बाजार की चाल
प्री-ओपन में शेयर बाजार बढ़त के ही संकेत दे रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 57.38 अंक चढ़कर 65133 के लेवल पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 93.05 अंक चढ़कर 19435 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स में तेजी का ये आलम है कि इसके 30 में से 26 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 4 शेयरों में केवल गिरावट का रुख देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो इसमें से 40 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है. 10 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है और टाटा स्टील 1.59 फीसदी ऊपर है. एमएंडएम के शेयर में 1.57 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है और एक्सिस बैंक 1.47 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है. टेक महिंद्रा में 1.32 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 1.08 फीसदी की उछाल बनी हुई है.
ये भी पढ़ें