Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की चाल आज जबरदस्त तेजी के साथ दिखाई दे रही है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर भारतीय बाजार भी कुलांचें भरते नजर आ रहे है. आज बैंकिंग, ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयरों की ऊंचाई के दम पर स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी के साथ ओपनिंग हुई है.


कैसे खुला बाजार


आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 334.32 अंक यानी 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 57,963.27 के लेवल पर ओपन हुआ है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 72.00 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17,060.40 पर खुलने में कामयाब रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


शुरुआती मिनटों में बीएसई के सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और एनएसई के निफ्टी में 50 में से 34 शेयर मजबूती के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


किन सेक्टर्स में है तेजी-किन में गिरावट


आज निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में सबसे आगे मीडिया शेयर्स हैं जिनमें 1.2 फीसदी की ऊंचाई बनी हुई है. पीएसयू बैंक करीब 1 फीसदी ऊपर हैं. ऑयल एंड गैस के साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर्स 0.71 फीसदी चढ़े हैं. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेडिंग चल रही है.


प्री-ओपन में कैसी रही बाजार की चाल


आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में जबरदस्त रैली दिखाई दे रही थी. सेंसेक्स 430 अंकों से ज्यादा तो निफ्टी 70 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था. सुबह प्री-ओपन में बीएसई का सेंसेक्स 438.18 अंक यानी 0.76 फीसदी की उछाल के साथ 58067 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 69 अंक यानी 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 17057 के लेवल पर था. 


ये भी पढ़ें


EPFO: ईपीएफओ ने जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जोड़े, महिला मेंबर्स को लेकर आई बड़ी खबर