Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत हुई है. कुल ट्रेड होने वाले स्टॉक्स में से करीब 2100 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 200 के करीब शेयरों में ही गिरावट है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 370.47 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. कल के क्लोजिंग समय पर ये मार्केट कैप 368.77 लाख करोड़ रुपये पर था.
सेंसेक्स की कैसी रही ओपनिंग
आज शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 250 अंकों या 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 71,907 के लेवल पर खुला है. बाजार के इंट्राडे कारोबार में 2289 शेयर बढ़त पर और 865 शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी. 217 शेयरों में अपर सर्किट और 65 शेयरों में लोअर सर्किट देखा जा रहा है.
निफ्टी की कैसी रही शुरुआत
एनएसई का निफ्टी 69.30 अंकों या 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 21,688 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. आज कारोबार शुरू होते ही निफ्टी ने फिर से 21700 का स्तर पार कर लिया है और इसमें शानदार अपट्रेंड देखा जा रहा है.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्स में एक्सिस बैंक 1.50 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर है. बजाज फिनसर्व 1.20 फीसदी की तेजी पर है और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.97 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर्स में शामिल है.
सुबह 9.58 बजे कैसा है निफ्टी और बैंक निफ्टी का हाल
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 12 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बैंक शेयरों की जोरदार उछाल के जरिए बैंक निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. इस इंडेक्स के 12 में से 11 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों के नाम शामिल है. इनमें 2.50 फीसदी से लेकर 1.31 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
क्रिप्टोकरेंसी के लिए शानदार कदमः अमेरिका ने बिटकॉइन के ईटीएफ को दी मंजूरी, बढ़ेगा इसका दायरा