Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की आज की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स (Sensex) करीब 400 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला है. बाजार की शुरुआत में एडवांस डेक्लाइन रेश्यो देखें तो 900 शेयरों में हरा निशान देखा जा रहा है और 450 के करीब शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में आज बड़ी हलचल देखी जा रही है और ये करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


शेयर बाजार की कैसी रही शुरुआत


आज बीएसई का सेंसेक्स 394.91 अंक यानी 0.59 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 66,064 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई के निफ्टी में 78.15 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 19,655 पर ओपनिंग हुई है.


सेंसेक्स और निफ्टी के हाल


सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 25 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. शुरुआत में टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 1.62 फीसदी टूटकर ट्रेडिंग दिखा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से केवल 9 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 41 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है.


सेंसेक्स-निफ्टी के कौन से शेयर हैं चढ़े


सेंसेक्स के जो शेयर चढ़े हैं उनमें मारुति, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में अब तेजी देखी जा रही है और बाकी के शेयर लाल निशान में हैं. वहीं निफ्टी के शेयरों में अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, मारुति, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


किन शेयरों में है गिरावट


सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.27 फीसदी टूटा है और एलएंडटी में 1.27 फीसदी की गिरावट है. जेएसडबल्यू स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, विप्रो, सन फार्मा, आईटीसी जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.


प्री-ओपनिंग में कैसी थी शेयर बाजार की चाल


आज की मार्केट प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 174.57 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 66284.77 के लेवल पर बना हुआ था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 19.60 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 19713.95 के लेवल पर था.


ये भी पढ़ें


Har Ghar Tiranga: अब घर-घर फहरेगा तिरंगा, इंडिया पोस्ट के 1.6 लाख डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की होगी बिक्री