Stock Market Opening: निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उछाल, 81100 के पास सेंसेक्स, बैंक-फाइनेंशियल्स चढ़े
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग आज बेहद अच्छी तेजी के साथ हुई है और एनएसई में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1590 है जबकि गिरने वाले शेयर 226 हैं.
![Stock Market Opening: निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उछाल, 81100 के पास सेंसेक्स, बैंक-फाइनेंशियल्स चढ़े Stock Market Opening today with jump Sensex above 81000 Bank Nifty up sectoral Index surge Stock Market Opening: निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उछाल, 81100 के पास सेंसेक्स, बैंक-फाइनेंशियल्स चढ़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/28a2c54fbde9587f7e5cd9cdddef92ec1724299123141121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है और जोमैटो-पेटीएम के शेयरों में उछाल से शेयर बाजार में तेजी की तस्वीर साफ दिख रही है. पेटीएम में 3.72 फीसदी की उछाल है और ये 595.40 रुपये पर है जबकि जोमैटो हल्की तेजी के साथ 260.71 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. आज निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी है और शेयर बाजार में इसका असर देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी में उछाल है और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में भी मजबूती बनी हुई है जिसके दम पर बाजार ऊपर चढ़ रहा है. सुबह 9.50 बजे निफ्टी में 24,867 का लेवल देखा जा रहा है.
कैसी रही आज बाजार की शुरुआत
गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 187.30 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 81,092.59 के लेवल पर खुला है. सेंसेक्स में बुधवार को 80,905 के लेवल पर क्लोजिंग मिली थी. एनएसई का निफ्टी 61.95 अंक या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 24,832.15 पर खुला है.
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा है हाल
बीएसई सेंसेक्स में आज हरियाली छाई हुई है और 30 में से 24 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि केवल 6 शेयरों में नुकसान के चलते गिरावट बनी हुई है. एचडीएफसी लाइफ ने आज साल का हाई लेवल छू लिया है और बाजार में एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में हल्की तेजी देखी जा रही है.
निफ्टी 50 में क्या है ताजा अपडेट
निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी है और 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एलटीआई माइंडट्री के शेयरों में उछाल है. सबसे ज्यादा ग्रासिम का शेयर ऊपर है और इसमें 2 फीसदी का शानदार उछाल देखा जा रहा है. यहां के गिरने वाले शेयरों में पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और हिंडाल्को के शेयर शामिल हैं. सबसे ज्यादा गिरावट पावरग्रिड में है और ये 1.28 फीसदी फिसला है.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 460 लाख करोड़ रुपये के पार
बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 460.89 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बुधवार को बीएसई का मार्केट कैप 459.27 लाख करोड़ रुपये पर था जबकि मंगलवार (20 अगस्त) को ये 456.86 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. आज सुबह कारोबार शुरू होने के आधे घंटे बाद 3281 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2316 शेयरों में उछाल है. 844 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 160 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है जबकि 189 शेयरों में इनके 52 हफ्ते का उच्च स्तर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)