Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत मिलीजुली रही पर बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसल गए हैं. सेंसेक्स हालांकि नाममात्र की तेजी के साथ खुला और निफ्टी मामूली गिरावट पर ओपन हुआ है. आज बैंक निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ 43572 के आसपास हुई है और पीएसयू बैंकों में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.


ओपनिंग के तुरंत बाद सेंसेक्स 63000 के नीचे


बीएसई का सेंसेक्स बाजार खुलने के तुरंत बाद 169.62 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 62,998 के लेवल पर आ गया और इस तरह 63,000 के अहम लेवल से नीचे गिर गया है.


कैसी रही आज शेयर बाजार की ओपनिंग


घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग आज मिलीजुली रही और सेंसेक्स की शुरुआत तेजी के साथ हुई जबकि निफ्टी मामूली गिरकर लाल निशान में ओपन हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 8.47 अंक की तेजी के साथ 63,176 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 3.10 अंक गिरकर 18,752 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखा पाया है.


कैसे हैं सेक्टोरल इंडेक्स


सेक्टोरल इंडेक्स में आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में गिरावट का लाल निशान हावी है. 0.61 फीसदी की गिरावट ऑटो शेयरों में देखी जा रही है और 0.53 फीसदी की कमजोरी ऑयल एंड गैस शेयरों में दर्ज की जा रही है. मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 0.51-0.51 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स में चौतरफा लालिमा हावी


सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है और केवल 4 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो, पावरग्रिड, इंफोसिस, भारती एयरटेल के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों का हाल


बजाज फाइनेंस 1.42 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.96 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.77 फीसदी, एमएंडएम 0.74 फीसदी और एचयूएल 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, नेस्ले के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा मार्केट


आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 45.53 अंक की गिरावट के साथ 63122 के लेवल पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 11.20 अंक की बढ़त के साथ 18744 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


2000 Rupees Notes: घट गया ऑनलाइन पेमेंट, पेट्रोल पंप और ई-कॉमर्स के लिए 2000 रुपये के नोट से हो रहे धड़ल्ले से भुगतान