Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज मिलीजुली नजर आ रही है. सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला है तो निफ्टी में भी मामूली तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी लाल निशान में देखा जा रहा है और मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में नरमी देखी जा रही है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 35.54 अंक की गिरावट के साथ 65,810 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 7.95 अंकों की मामूली तेजी के साथ 19,578 के लेवल पर खुला है. ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स 170 अंकों के करीब टूट गया है और निफ्टी 35 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और ये हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 28 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.
किन सेक्टर्स में है तेजी
आज निफ्टी के मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 0.68 फीसदी की तेजी फार्मा शेयरों में देखी जा रही है और मेटल शेयर भी करीब 0.4 फीसदी ऊपर हैं.
किन सेक्टर्स में है गिरावट
आज सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी शेयरों में देखी जा रही है और 0.88 फीसदी की कमजोरी इन शेयरों में बनी हुई है. पीएसयू बैंक 0.62 फीसदी और निजी बैंक 0.59 फीसदी की गिरावट पर हैं.
कौन से शेयरों में है उछाल
भारती एयरटेल, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, जेसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में आज मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
गिरने वाले शेयरों के नाम
एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, आईटीसी, टीसीएस, एचयूएल, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एक्सिस बैंक के अलावा कुछ और शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
अडानी एंटरप्राइजेज की अडानी विल्मर से अलग होने की योजना, बेच सकती है अपनी 44 फीसदी हिस्सेदारी