Stock Market Opening: बाजार में मिलाजुला रुझान, सेंसेक्स गिरावट पर ओपन तो निफ्टी 19320 पर खुला
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत मिलेजुले रुझान के साथ हुई है और सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर खुला है, निफ्टी नाममात्र की तेजी के साथ ओपन हुआ है.
Stock Market Opening: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के दिन आज शेयर बाजार में अच्छी हलचल देखी जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. हालांकि भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी के साथ नहीं हुई जैसी उम्मीद लगाई जा रही थी.
कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 95.96 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 64,852 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसएई का निफ्टी 10.50 अंक की मामूली तेजी के साथ 19,320 पर खुला है. सेंसेक्स की गिरावट पर तो निफ्टी की मामूली तेजी के साथ शुरुआत हुई है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसके 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो इसके 35 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
किन सेक्टोरल इंडेक्स में है आज उछाल
सेक्टोरल इंडेक्स में देखा जाए तो पीएसयू बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.72 फीसदी चढ़ा है और हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.65 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का शेयर करीब 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. पीएसयू बैंक शेयर लाल निशान में हालांकि दिखाई दे रहे हैं.
Jio Financial Services की आज है लिस्टिंग
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग होने वाली है और इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी ऊपरी स्तरों पर कारोबार हो रहा है. आज निवेशकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग होने की उम्मीद बनी हुई है.
ये भी पढ़ें