Stock Market Opening: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, निफ्टी 19400 के करीब तो सेंसेक्स 65,000 के ऊपर खुला
Stock Market Opening Today 7 November: भारतीय शेयर बाजार लगातार बढ़त के बाद आज सुस्ताने के मूड में लग रहा है. स्टॉक मार्केट की धीमी ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तर से नीचे आ गए हैं.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के शेयरों में आज 30 में से 13 शेयरों में तेजी के साथ तो 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 1.67 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.91 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.48 फीसदी तो एनटीपीसी में 0.42 फीसदी की मजबूती बनी हुई है. सन फार्मा में 0.40 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
निफ्टी की कैसी है तस्वीर
निफ्टी के शेयरों में 50 में से 23 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं 27 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. टॉप गेनर्स में बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, ओएनजीसी, सिप्ला और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
किन सेक्टर्स में है तेजी और गिरावट
आईटी, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस के शेयरों में तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है.