Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत आज कुछ खास तेजी या गिरावट के साथ नहीं हुई है और बाजार ने लगभग सपाट कारोबार के साथ ओपनिंग दिखाई है. सेंसेक्स मामूली गिरावट पर तो निफ्टी 18600 के पूरे सटीक लेवल पर खुल पाया है. आज अडानी स्टॉक्स के फोकस में रहने का संकेत दिख रहा है और बैंक निफ्टी ने भी आज तेजी के साथ 44,000 के ऊपर कारोबार दिखाया है.


कैसे खुला है आज बाजार


आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 49.12 अंक की गिरावट के साथ 62,738.35 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,600.80 पर खुल पाया है.


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. 13 शेयरों में गिरावट है और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.


सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं चढ़े


अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एनटीपीसी, एलएंडटी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज बढ़त देखी जा रही है.


सेंसेक्स के इन शेयरों में देखी जा रही है गिरावट


नेस्ले, सन फार्मा, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एमएंडएम, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


किन सेक्टर्स में है आज तेजी


बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, ऑटो, रियल्टी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं गिरने वाले सेक्टर्स को देखें तो एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही है.


ये भी पढ़ें


RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से होगी शुरू, ये फैसले होने की उम्मीद