Stock Market Opening: शेयर बाजार मामूली बढ़त पर खुला, सेंसेक्स 60180 पर तो निफ्टी 17750 के ऊपर ओपन
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज की चाल धीमी है और सुस्त ओपनिंग के बाद सेंसेक्स में तेजी लौटी है. सेंसेक्स में 300 अंकों का उछाल भी आ गया है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है. फार्मा और बैंक शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है और सेंसेक्स, निफ्टी ऊपर आने की कोशिश कर रहे हैं. आज फार्मा शेयरों में डीवीज लैब में 4 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और बैंकिंग शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक ऊपर चल रहा है.
कैसे खुला आज बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 22.48 अंक यानी 0.037 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60,180.20 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 37.25 अंक यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 17,759.55 पर ओपनिंग दिखा पाया है.
कैसा है सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
बाजार खुलने के शुरुआती मिनटों के बाद सेंसेक्स 60,300 के पार ही कारोबार कर रहा है और इसमें 60,308.19 के लेवल देखे जा रहे है. सेंसेक्स में आज 157 से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. वहीं इसके शेयरों को देखे तो 17 शेयरों में तेजी के साथ और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी में आज 50 शेयरों में से 31 शेयरों में तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है और 19 शेयरों में कमजोरी के लाल निशान पर ट्रेड चल रहा है.
कौन से शेयरों में है उछाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और टाटा स्टील टॉप गेनर्स बने हुए हैं. एशियन पेंट्स, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, सन फार्मा और एमएंडएम सेक्टर्स में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स और बैंक निफ्टी की चाल
आज बैंक निफ्टी भी हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और 41400 के पार निकल गया है. आज गिरने वाले सेक्टर्स में निजी बैंक और एफएमसीजी शेयर ही हैं और बाकी सभी इंडेक्स बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं. फार्मा शेयर इस समय 1.06 फीसदी और हेल्थकेयर इंडेक्स 0.92 फीसदी की उछाल पर दिखाई दे रहे हैं. रियल्टी इंडेक्स में मजबूती है और ये 0.86 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें
ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, अब EMI के जरिए भी कर सकेंगे UPI पेमेंट्स