Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत ज्यादा बड़ी तेजी के साथ नहीं हुई है और बैंक निफ्टी ओपनिंग के पहले मिनट में ही लाल निशान में फिसल गया था. हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और ये 44500 के ऊपर बरकरार रहने की भरपूर कोशिश कर रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


आज  के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 43.46 अंक चढ़कर 65671 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 35.85 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 19564 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. 


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का क्या है हाल 


सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इसके 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है.


सेक्टरवार क्या है हाल


मेटल को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में अच्छा उछाल देखा जा रहा है और सबसे ज्यादा 2.01 फीसदी की उछआल मीडिया शेयरों में है. रियलटी शेयर 1.53 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.44 फीसदी ऊपर बने हुए हैं. ऑयल एंड गैस शेयर 1.19 फीसदी चढ़े हैं और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.11 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के टॉप 5 स्टॉक्स


सन फार्मा 1.32 फीसदी, टाइटन 1.30 फीसदी, आईटीसी 0.90 फीसदी, एचयूएल 0.87 फीसदी और एलएंडटी 0.85 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और टॉप गेनर्स में शामिल हैं.


सेंसेक्स के लास्ट 5 स्टॉक्स


जेएसडब्ल्यू स्टील 0.72 फीसदी, टाटा स्टील 0.57 फीसदी, भारती एयरटेल 0.55 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.47 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए टॉप लूजर्स में बने हुए हैं.


प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार


आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स नाममात्र की 2.52 अंकों की तेजी के साथ 65630 के लेवल पर था और एनएसई का निफ्टी 41 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 19570 के लेवल पर था.


ये भी पढ़ें


UPI: रिजर्व बैंक ने दी शानदार सुविधा, अब प्री-अप्रूव्ड लोन के जरिए भी कर पाएंगे यूपीआई ट्रांजेक्शन