Stock Market Opening: शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स में 20.33 अंक की तेजी के साथ 60,113 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा था. एनएसई का निफ्टी 27.65 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 17922 पर ट्रेड कर रहा था.


कैसे खुला बाजार


आज शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 49.11 अंक यानी 0.082 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 60,142 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज 27.95 अंक यानी 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17,922.80 पर खुल पाया है.


किन सेक्टर्स में है आज गिरावट


निफ्टी के मीडिया, मेटल, फार्मा, रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में आज बैंक, ऑटो, ऑयल एंड गैस, आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर कैसे चल रहे हैं


आज सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और 9 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 19 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. बैंक निफ्टी में आज 42,200 के ऊपर के लेवल देखे जा रहे हैं.


किन शेयरों में है उछाल


आज सेंसेक्स के जो 21 शेयर फिलहाल उछाल पर हैं उनमें एचयूएल एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस, इंफोसिस, कोटक बैंक, टीसीएस, आईटीसी, एसबीआई, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, विप्रो, मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा के शेयर हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी, आपके शहर में आज क्या हैं ईंधन के दाम, जानिए