Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की आज की शुरुआत सपाट रही है और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुलने में कामयाब रहे हैं. बाजार की शुरुआत भले ही सपाट हुई है लेकिन बाजार खुलने के तुरंत बाद इसमें तेजी आती दिखी है. कल की ही तरह FMCG शेयरों में आज भी गिरावट है और इनके साथ ही मीडिया, मेटल, फार्मा के सेक्टर्स में भी गिरावट देखी जा रही है.
किन लेवल पर खुला आज बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 24.81 अंक चढ़कर 72,036 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 26.45 अंक या 0.12 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 21,843 के लेवल पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 2.57 फीसदी ऊपर है और इंडसइंड बैंक 1.54 फीसदी बढ़ा है. बजाज फाइनेंस 1.20 फीसदी और पावरग्रिड 1.14 फीसदी की तेजी पर है. भारती एयरटेल 0.83 फीसदी और नेस्ले 0.79 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी की कैसी है तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 22 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 2 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी के 2268 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1256 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 899 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 113 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार दिखा रहे हैं.
निफ्टी के टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
निफ्टी के 50 शेयरों में से आयशर मोटर्स 4.61 फीसदी ऊपर है और मारुति सुजुकी 2.53 फीसदी चढ़ा है. बीपीसीएल में 2.38 फीसदी की उछाल है और इंडसइंड बैंक 1.90 फीसदी ऊंचाई पर है. बजाज ऑटो 1.53 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.67 फीसदी गिरावट पर है और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.37 फीसदी नीचे है. यूपीएल 1.31 फीसदी और ग्रासिम 1.23 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं. डीवीज लैब्स 1.04 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन देखें तो ये 374.04 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें कल के मुकाबले बढ़त देखी जा रही है. कल कारोबार बंद होने पर बीएसई का बाजार पूंजीकरण 373.96 लाख करोड़ रुपये पर था.
ये भी पढ़ें
भारती एयरटेल की भारती हेक्साकॉम को सेबी से मिली आईपीओ लाने की मंजूरी