Stock Market Opening: बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 65400 के नीचे फिसला-निफ्टी में 19400 के नीचे ओपनिंग
Stock Market Opening: ग्लोबल बाजारों से आज भी भारतीय शेयर बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है और घरेलू सेंटीमेंट सुस्त थे जिसके आधार पर स्टॉक मार्केट की धीमी ही शुरुआत हो पाई है.
![Stock Market Opening: बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 65400 के नीचे फिसला-निफ्टी में 19400 के नीचे ओपनिंग Stock Market Opening today with slow trade Sensex slips below 65400 and Nifty near 19400 level Stock Market Opening: बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 65400 के नीचे फिसला-निफ्टी में 19400 के नीचे ओपनिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/75cd68d163bb4c88393ac3757d67f40e1685701763159314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्त कारोबार देखा जा रहा है और बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई है. बैंक निफ्टी भी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 45,000 के ऊपर खुला है पर इसका रुझान नीचे की ही तरफ बना हुआ है. बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स 65400 के नीचे भी गया और उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है.
कैसी हुई घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 54.16 अंकों की गिरावट के साथ 65,391 पर खुल पाया है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 12.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19,385 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 12 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 मे से 28 शेयरों में मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार चल रहा है और 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
सेक्टोरल इंडेक्स की तस्वीर
आज निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है और चढ़ने वाले तथा गिरने वाले सेक्टर्स की संख्या लगभग समान है. सबसे ज्यादा 1.93 फीसदी का उछाल रियलटी शेयरों में देखा जा रहा है. मीडिया शेयरों में करीब 0.96 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.68 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. पीएसयू बैंक स्टॉक्स 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.43 फीसदी की तेजी है. गिरने वाले सेक्टर्स को देखें तो मेटल शेयर सबसे ज्यादा 0.45 फीसदी टूटे हैं.
किन शेयरों में उछाल
नेस्ले 2.12 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.50 फीसदी पावरग्रिड 1.48 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.53 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा बढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एनटीपीसी, सन फार्मा, एलएंडटी, टाइन, एसबीआई, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स में तेजी के साथ ट्रेडिंग चल रही है.
किन शेयरों में गिरावट
इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, मारुति, एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एचयूएल, टीसीएस, इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेंडिग देखी जा रही है.
प्री-ओपनिंग में लाल निशान में था बाजार
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स 47.85 अंक की गिरावट के साथ 65398 के लेवल पर था और एनएसई का निफ्टी 12.80 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 19385 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)