Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और अमेरिकी बाजारों की कल रात की भारी गिरावट के चलते भारतीय बाजारों के लिए भी सेंटीमेंट खराब लग रहे थे. कल रात अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक और एसएंडपी 500 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ खुले हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज के ट्रेड की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 5.90 अंकों की मामूली तेजी के साथ 61,630.05 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी
33.60 अंक यानी 0.18 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 18,362.75 पर खुलने में कामयाब रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 11 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेडिंग हो रही है. वहीं 15 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.



आज के चढ़ने वाले शेयरों के नाम
सेंसेक्स में आज जिन शेयरों ने तेजी दिखाई है उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एलएंडटी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों के नाम हैं.


आज के गिरने वाले शेयरों के नाम
विप्रो, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टीसीएस और आईटीसी के शेयरों में आज गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही है.


किन सेक्टर्स में आज देखा जा रहा उछाल
आज बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा गिरने वाले सेक्टर्स में एफएमसीजी, आईटी, मेटल फार्मा, हेल्थक्यर और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है.


सोमवार को ऐसे रहे FII और DII के आंकड़े
बीते कल यानी सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 1089.41 करोड़ रुपये की खरीदारी की है और घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 47.18 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.


प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
प्री-ओपन में बाजार में आज गिरावट के साथ ही कारोबार दिखाई दे रहा था और सेंसेक्स करीब 130 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी में करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा था.  


ये भी पढ़ें


RBI Penalty: रिजर्व बैंक ने इन 9 बैंकों पर लगा दिया जुर्माना, जानिए कहीं आपका बैंक तो नहीं है शामिल