Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तो आज तेजी के साथ हुई थी लेकिन बाजार खुलने के बाद चंद मिनटों में ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसल गए हैं. सेंसेक्स में 77,300 के करीब के लेवल आ चुके हैं और निफ्टी 23500 के नीचे चला गया है. बैंकिंग स्टॉक्स में ऊंचाई देखी जा रही है और सेंसेक्स-निफ्टी के ज्यादातर टॉप गेनर्स में बैंक शेयरों का बोलबाला है.


सुबह 9.22 बजे बाजार का हाल


इस समय तक सेंसेक्स में 26.52 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और ये 77,311 पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 27.80 अंक गिरकर 23,488 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.


कैसी रही बाजार की शुरुआत


आज बीएसई का सेंसेक्स 85.91 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 77,423 पर ओपन हुआ था जबकि एनएसई का निफ्टी केवल 11 अंक ऊपर 23,527 पर खुला है.


BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 434.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और अमेरिकी डॉलर में देखें तो 5.12 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. 


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 19 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.93 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है और टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है.


निफ्टी के शेयरों का हाल


निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है जबकि 26 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. अल्ट्राटेक सीमेंट 1.58 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल के शेयरों में तेजी है.


बैंक निफ्टी से बाजार को हल्का सपोर्ट


आज बैंक निफ्टी से बाजार को हल्का सपोर्ट खुला है और और 51712 के लेवल पर खुलकर 51798 तक के ऊपरी स्तर तक गया था. बैंक निफ्टी का ऑलटाइम हाई 51957 पर था और आज इससे थोड़ी ही दूर ये इंडेक्स रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में उछाल देखा जा रहा था और केवल 4 शेयर ही नीचे थे.


ये भी पढ़ें


Dee Development IPO: पहले दिन पूरा भर गया आईपीओ, ग्रे मार्केट में अभी से प्रीमियम 25 पर्सेंट ऊपर