Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिका से आ रहे चुनावी नतीजों का असर देखा जा रहा है. अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के संकेत आ रहे हैं और इसके दम अमेरिकी बाजार का डाओ फ्यूचर्स 560 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इसी के सहारे भारतीय बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है. अमेरिकी शेयर बाजार को न्यूयॉर्ट टाइम्स के ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के स्पष्ट इशारे से सपोर्ट मिलता दिख रहा है और ये भारत के स्टॉक मार्केट को भी तेजी दिला रहा है.


आईटी इंडेक्स की जबरदस्त तेजी


513 अंकों की उछाल के साथ 40925 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है. शेयरों में देखें तो एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखी जा रही है. आज इंफोसिस भी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.


शेयर बाजार की कैसी रही ओपनिंग


ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 295.19 अंकों या 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 79,771 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 95.45 अंक या 0.39 फीसदी चढ़कर 24,308 के लेवल पर ओपन हुआ है.


शेयर बाजार की शुरुआत में बैंक निफ्टी उछला


बैंक निफ्टी में 233 अंक या 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 52440 के लेवल देखे जा रहे हैं. कल के बाजार में भी बैंक निफ्टी 992 अंकों के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ था. आज सुबह भी बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल देखा जा रहा है.


सेक्टोरल इंडेक्स का ताजा अपडेट


सेक्टोरल इंडेक्स में आज केवल मेटल इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है और ये लाल निशान में है. आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. इनमें से भी रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है और आईटी सेक्टर में 1.24 फीसदी की उछाल दर्ज की जा रही है. ऑयल एंड गैस में सेक्टर में 1.04 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Bank Holiday: छठ पर 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें आपके शहर की बैंक हॉलिडे लिस्ट