Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 53,000 के करीब के स्तर दिखाई दे रहे हैं. निफ्टी भी 1.7 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
कैसे खुला बाजार
बाजार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 53,070 पर खुला है और निफ्टी की शुरुआत 15,917 के लेवल पर हुई है. ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 370 शेयरों में तेजी आई है, 1629 शेयरों में गिरावट आई है और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
शुरुआती 15 मिनट में ही 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट
सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर 1,037.59 अंकों की गिरावट के साथ 53,170.94 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 16,000 के नीचे ही बना हुआ है. निफ्टी में इस समय पर 298.65 अंक यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के बाद 15,941 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी का क्या है हाल
निफ्टी के 2 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी में अब 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 732 अंक यानी 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 33431 के लेवल पर आ गया है.
आज के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा 4.5 फीसदी टूटा है और इंफोसिस में 4.13 फीसदी की गिरावट है. विप्रो 3.52 फीसदी टूटा है और इंडसइंड बैंक 3.42 फीसदी की कमजोरी पर कारोबार कर रहा है. टीसीएस में भी 3.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी 3.88 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.32 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Watch: बिना सिक्योरिटी नैनो कार से ताज होटल पहुंचे रतन टाटा, सादगी से जीता दिल