Stock Market Opening: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 54300 के ऊपर, Nifty ने पार किया 16200 का लेवल
Stock Market Opening Today 25th May: घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती दिखाई दे रही है और आईटी शेयरों को छोड़कर बड़े हैवीवेट्स की तेजी के चलते शेयर बाजार ऊपर आया है और बढ़ोतरी के साथ शुरुआत हुई है.
Stock Market Opening: कल एक्सपायरी से पहले आज शेयर बाजार की चाल तेज है. भारतीय शेयर बाजार में कल मंथली एक्सपायरी से पहले आज कारोबारी रफ्तार में उछाल देखा जा रहा है. बैंकिंग शेयरों की शानदार चाल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के उछाल ने बाजार को ऊपर खींचा है.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 201.46 अंक यानी 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 54,254.07 पर ट्रेड दिखा रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 71.20 अंक यानी 0.44 फीसदी की उछाल के साथ 16,196 पर ओपन हुआ है.
ओपनिंग मिनटों में कारोबार का हाल
ओपनिंग के एक मिनट के भीतर ही सेंसेक्स ने 54,335.77 का लेवल हासिल कर लिया था यानी 54300 के ऊपर के स्तर देखे जा रहे हैं. वहीं ओपनिंग के चंद मिनटों में ही निफ्टी ने 16200 का लेवल पार कर लिया है और ये 91.15 अंक यानी 0.57 फीसदी की उछाल के साथ 16,216.30 पर आ गया है.
निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी का हाल देखें तो निफ्टी के 50 में से 32 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में आज उछाल देखा जा रहा है और ये 360 अंकों की तेजी के साथ 34649 के लेवल पर बना हुआ है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर्स को देखें तो इंडसइंड बैंक 2.83 फीसदी की उछाल दिखा रहा है और एसबीआई लाइफ 2.47 फीसदी ऊपर है. एचडीएफसी लाइफ 2.13 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है और नेस्ले इंडस्ट्रीज में 2.11 फीसदी का उछाल है. एसबीआई में 1.62 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
आज के गिरने वाले शेयर्स
एशियन पेंट्स करीब 3 फीसदी टूटा है और अडानी पोर्ट्स 2.45 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. टेक महिंद्रा 2.01 फीसदी गिरा है और एचसीएस टेक 0.89 फीसदी नीचे है. इसके अलावा टाटा मोटर्स 0.83 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
RBI Decision: मकान की मरम्मत के लिये मिल सकता है 10 लाख रुपये तक का लोन, जानिए RBI का नया फैसला