Stock Market Opening: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों की गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार तेजी के हरे निशान में खुलने में कामयाब रहे हैं. बाजार के प्री-ओपनिंग संकेतों से ही पता चल गया था कि आज घरेलू बाजार अच्छी तेजी के साथ खुलेंगे. 


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 109.61 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 51,470.03 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 41.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 15,334.50 पर खुलने में कामयाब हुआ है. 


निफ्टी का क्या है हाल
आज के कारोबार में निफ्टी शुरुआती 10 मिनट में ही अपनी तेजी गंवाकर दिखाता नजर आ रहा था. ओपनिंग मिनटों में ही निफ्टी 15300 के नीचे फिसल गया था. 6 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 15299 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो लाल निशान में आ गया है. 9 बजकर 25 मिनट पर बैंक निफ्टी 25.50 अंक की गिरावट के साथ 32717 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.


निफ्टी के सेक्टोरियल इंडेक्स
आज सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी, फार्मा, आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. हेल्थकेयर इंडेक्स भी तेजी के हरे निशान में बना हुआ है. वहीं मेटल इंडेक्स में आज पूरे 3 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है. मेटल शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को यानी सभी हैवीवेट्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


आज के चढ़ने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 24 शेयर तेजी के साथ तो 26 शेयर गिरावट के लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज के चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.88 फीसदी और एचडीएफसी 1.36 फीसदी ऊपर हैं. एचयूएल में 1.35 फीसदी और एशियन पेंट्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. एचडीएफसी बैंक में 0.77 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर्स
आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो ओएनजीसी 4.63 फीसदी और कोल इंडिया 3.61 फीसदी टूटे हैं. टाटा स्टील 3.35 फीसदी ऊपर है और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.95 फीसदी नीचे बने हुए हैं. हिंडाल्को में 1.93 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें


Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदना है तो आज से सुनहरा मौका, जानें प्रोसेस, कीमत और रिटर्न के बारे में 


Petrol Diesel Rate: फ्यूल पर राहत जारी, दिल्ली से कोलकाता, नोएडा से मुंबई तक आपके शहर के पेट्रोल डीजल के रेट