Stock Market Opening: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 52800 के ऊपर निकला, निफ्टी 15700 के पार
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज शानदार मजबूती देखी जा रही है और आज ग्लोबल बाजारों की तेजी के चलते घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिला है.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 52800 के ऊपर निकला, निफ्टी 15700 के पार Stock Market Opening with bullish trend, Sensex Up more the 380 points, Nifty surged 100 points Stock Market Opening: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 52800 के ऊपर निकला, निफ्टी 15700 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/02f9413a36a6273d8a880aee94b02e8c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआत अच्छी तेजी के साथ बनी हुई है और सेंसेक्स निफ्टी अच्छी उछाल दिखा रहे हैं. कल बाजार के सेकेंड हाफ में बाजार में तेजी लौटी थी जो आज बरकरार रही है. निफ्टी में मेटल, बैंक और ऑटो शेयरों की चौतरफा तेजी के मूड से बाजार ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़ गया है और 52800 का लेवल पार कर चुका है. सेंसेक्स में 536.99 अंक यानी 1.03 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 52,802.71 पर कारोबार हो रहा है. निफ्टी 50 में 158.90 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 15,715.55 पर कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी का क्या है हाल
आज की शानदार तेजी में निफ्टी के 50 में से 50 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में करीब 500 अंक का उछाल देखा जा रहा है और ये 1.50 फीसदी चढ़कर 33633 पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स बढ़त पर हरे निशान के साथ दिखाई दे रहे हैं. मेटल शेयर 1.66 फीसदी और निजी बैंक शेयर 1.65 फीसदी की उछाल पर हैं. मीडिया शेयरों में जबरदस्त 1.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है. बैंक और एफएमसीजी 1.46 फीसदी ऊपर बने हुए हैं.
प्री-ओपनिंग में कैसा है बाजार
आज के कारोबार में प्री-ओपनिंग में बाजार 388.34 अंक की तेजी के साथ 52654 के लेवल पर बना हुआ है और एनएसई का निफ्टी 100.70 अंक चढ़कर 15657 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयरों का हाल
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो निफ्टी के सभी 50 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक 3.74 फीसदी ऊपर है. एचयूएल 2.73 फीसदी की तेजी पर है. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 2.68 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. आयशर मोटर्स 2.19 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.09 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price Today: जारी है पेट्रोल डीजल के दाम में राहत, आज आपके शहर में फ्यूल रेट जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)