Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Indian Srock Market) में आज फिर बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और निफ्टी, सेंसेक्स (Nifty-Sensex) के साथ बैंक निफ्टी (Bank Nifty) लगातार नए हाई बनाते जा रहे हैं. निफ्टी में बैक टू बैक ऑलटाइम हाई लेवल देखे जा रहे हैं.  एशियाई बाजारों में भी आज जोरदार तेजी है और हॉन्गकॉन्ग का बाजार आज 3.5 फीसदी ऊपर है. ग्लोबल संकेत मजबूत हैं और इससे घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिल रहा है.


निफ्टी फिर नए शिखर पर आया
आज निफ्टी मामूली गिरावट पर तो खुला था पर खुलने के 15 मिनट बाद ही नए ऑलटाइम हाई पर आ गया है. निफ्टी 18,625 पर आ गया है जो इसका नया रिकॉर्ड लेवल है. निफ्टी 62.35 अंक या 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 18625 पर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है.


कैसे खुला है आज बाजार
आज शेयर बाजार की ओपनिंग हल्की गिरावट के साथ ही हुई पर खुलते ही स्टॉक मार्केट रिकवरी दिखाने लगा. ओपनिंग को देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 142.72 अंक नीचे खुला और ये 62,362.08 पर ओपन हुआ है. कल सेंसेक्स 62,504.80 पर बंद हुआ था. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 10.3 अंकों की गिरावट के साथ 18,552.45 पर खुला है और कल ये 18,562.75 पर बंद हुआ था.


शुरुआती 10 मिनट में बाजार का कारोबार 
शुरुआती 10 मिनट में शेयर बाजार हरे निशान में लौट आया है और सेंसेक्स 62700 के पार निकल गया है. सेंसेक्स में 62,705.15 का लेवल देखा जा रहा है और ये 200.35 अंक यानी 0.32 फीसदी की उछाल पर आ गया है. वहीं निफ्टी 18,601 पर आ गया है और 38.65 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी पर है.


सेंसेक्स और निफ्टी का कारोबार
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी में 50 में से 33 शेयर उछाल के साथ हैं और 16 शेयरों में लाल निशान बना हुआ है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


कौन से शेयरों में है तेजी
आज सेंसेक्स के शेयरों में एचयूएल 2.20 फीसदी ऊपर है तो टाटा स्टील करीब 2 फीसदी चढ़ा है. आईसीआईसीआई बैंक में 1.23 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 1.17 फीसदी और M&M में 1.14 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं टाइटन 1.05 फीसदी ऊपर हैं.  सन फार्मा 1 फीसदी मजबूत है और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.88 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. 


आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
आज एलएंडटी 1.02 फीसदी की गिरावट पर है, पावरग्रिड 0.85 फीसदी नीचे है. इंडसइंड बैंक 0.51 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.48 फीसदी और एनटीपीसी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 0.22 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


GDP: कल आएंगे दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े, आर्थिक विकास दर के लिए SBI रिसर्च का ये है अनुमान