Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 66000 के पार, निफ्टी 19800 के ऊपर पहुंचा
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजारों की ओपनिंग सपाट हुई है और अमेरिकी बाजारों की कल दिखी हल्की तेजी से भी इन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल पाया है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स निफ्टी हरे निशान में लौटे हैं.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 66000 के पार, निफ्टी 19800 के ऊपर पहुंचा Stock Market Opening with flat trade again Sensex crossed 66K mark and Nifty above 19800 level Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 66000 के पार, निफ्टी 19800 के ऊपर पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/ee8c8d6d5589c0d6c474726f3f6c4ef81700798292262121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत आज फिर सपाट लेवल पर हुई है और ये सिलसिला तीन दिन से चल रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी मिक्स्ड ओपनिंग के साथ खुले हैं. ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में आ गए हैं और सेंसेक्स ने 66000 पर खुलने के बाद 66044 के लेवल तक दिखा दिए. टीसीएस की एक्स बायबैक डेट आज है और इसके असर से टीसीएस के शेयरों में हलचल देखी जा रही है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
स्टॉक मार्केट की ओपनिंग मिलेजुले ट्रेड के साथ हुई है और बाजार सपाट ही दिखाई दे रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 17.52 अंक गिरकर ठीक 66000 के लेवल पर ट्रेड की ओपनिंग दिखा रहा था और एनएसई का निफ्टी 7.95 अंक की मामूली तेजी के साथ 19809 पर खुला है.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 19 शेयरों में ही केवल तेजी है. इसके टॉप गेनर्स में सिप्ला, डीवीज लैब्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, हिंडाल्को और जेएसडबल्यू स्टील के शेयर दिखाई दे रहे हैं.
ओपनिंग के लगभग दो घंटे बाद भी बाजार फ्लैट
ओपनिंग के लगभग दो घंटे बाद निफ्टी 19,806 पर है और सेंसेक्स 66,023 के लेवल पर दिख रहा है. साफ है कि बाजार में कोई खास गतिविधि नहीं हो रही है और इंवेस्टर्स में उत्साह नहीं है.
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के स्टॉक बढ़त के हरे निशान पर हैं जबकि 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त पर हैं जबकि टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट आई है.
ग्लोबल संकेत भी हैं सुस्त
थैंक्सगिविंग के चलते अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बंद थे और आज ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 81.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था जिसके चलते शेयर बाजार के लिए बढ़ने की कोई वजह नहीं मिली. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 255.53 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.
प्री-ओपन मार्केट का हाल ऐसा था
प्री-ओपनिंग में भी सेंसेक्स और निफ्टी सपाट ही ट्रेड दिखा रहे थे और इसी के आधार पर बाजार की ओपनिंग के लिए बेस बना जो कि फ्लैट ओपनिंग के रूप में सामने आया.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)