Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार खुला है और मजबूत ग्लोबल संकेतों से शेयर बाजार (Stock Market) को उछाल मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex Nifty) दोनों आज आधा-आधा फीसदी से ज्यादा बढ़कर कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और अमेरिका का डाओ फ्यूचर्स भी हरे निशान में बरकरार है जिससे घरेलू बाजार को सहारा मिला है.


कैसे खुला बाजार
आज कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 299.76 अंक यानी 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 51,897.60 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 105.80 अंक यानी 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 15,455.95 पर खुलने में कामयाब रहा है. बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स 51900 के पार चला गया है.


निफ्टी की कैसी रही शुरुआत
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 49 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल एचयूएल का शेयर 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में बैंक निफ्टी में भी शानदार उछाल देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 191.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 32876 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.


सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो निफ्टी के सभी सेक्टर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा 2.08 फीसदी का उछाल मीडिया शेयरों में देखा जा रहा है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.55 फीसदी ऊपर हैं. पीएसयू बैंक और रियलटी शेयरों में 1.21-1.21 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.


आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज के निफ्टी के 50 में से 49 शेयर तेजी के साथ हैं और इनमें सबसे ज्यादा हिंडाल्को 2.38 फीसदी चढ़ा है. टाटा मोटर्स में 2.28 फीसदी का उछाल है. आयशर मोटर्स 1.96 फीसदी उछला है. जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.84 फीसदी की मजबूती है और टाइटन का शेयर 1.76 फीसदी ऊपर है. निफ्टी में केवल एचयूएल का शेयर 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


ये भी पढ़ें


Train Cancelled: अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे ने 612 ट्रेन रद्द कीं, जानें


Air India: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया का नया प्लान, अपने बेड़े का विस्तार करने पर करेगी काम- रिपोर्ट्स