Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इसमें हरे निशान में कारोबार हो रहा है. आज भारती एयरटेल के नतीजे आने वाले हैं और इसके पहले टेलीकॉम शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार बढ़त बनी हुई है.
कैसे खुला बाजार
आज के ट्रेड की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 311.35 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के बाद 53,285 पर कारोबार कर रहा है जबकि एनएसई का निफ्टी 70.30 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के बाद 15,912 पर शुरुआत में ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी का हाल
एनएसई के निफ्टी में आज 39 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 11 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी की बात करें तो ये करीब 1 फीसदगी या 314 अंकों की उछाल के साथ 33,911 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
हिंडाल्को में 4.5 फीसदी, ओएनजीसी में 2.90 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.80 फीसदी की बढ़त बनी हुई है. टाटा स्टील में 2.60 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.03 फीसदी की उछाल देखी जा रही है.
आज के गिरने वाले शेयर्स
सिप्ला में 0.9 फीसदी, सन फार्मा में 0.40 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. टाटा कंसोर्शियम में 0.37 फीसदी और इंफोसिस में भी 0.37 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. टेक महिंद्रा भी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
प्री-ओपनिंग में आज बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है और सेंसेक्स 311.35 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के बाद 53,285 पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 70.30 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के बाद 15,912.60 पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े या घटे, चेक करें भाव